Phool Tumhen Bheja Hai Khat Mein - Lata Mangeshkar, Mukesh Lyrics
Singer; | Lata Mangeshkar, Mukesh |
Music: | Kalyanji Anandji |
Song writer: | Indeevar |
Movie: | Saraswatichandra |
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में, फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में, फूल नहीं मेरा दिल है
प्रियतम मेरे मुझ को लिखना, क्या ये तुम्हारे काबिल है
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती
प्यार छुपा है खत में इतना जितने सागर में मोती
चुम ही लेता हाथ तुम्हारा पास जो तुम मेरे होती
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
नींद तुम्हें तो आती होगी, क्या देखा तुम ने सपना
नींद तुम्हें तो आती होगी, क्या देखा तुम ने सपना
आँख खुली तो तनहाई थी, सपना हो ना सका अपना
तन्हाई हम दूर करेंगे, ले आओ तुम शहनाई
ले आओ तुम शहनाई
प्रीत बढ़ाकर भूल ना जाना, प्रीत तुम्हीं ने सिखलाई
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में, फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
ख़त से जी भरता ही नहीं, अब नैन मिले तो चैन मिले
ख़त से जी भरता ही नहीं, अब नैन मिले तो चैन मिले
चाँद हमारे अंगना उतरे, कोई तो ऐसी रैन मिले
मिलना हो तो कैसे मिले हम, मिलने की सूरत लिख दो
मिलने की सूरत लिख दो
नैन बिछाए बैठे हैं हम, कब आओगे ख़त लिख दो
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में, फूल नहीं मेरा दिल है
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
No comments:
Post a Comment