Here you can find old song lyrics from bollywood which touches your heart.

Latest

Post Top Ad

Friday, July 3, 2020

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in hindi – Kishore Kumar




Pal Pal Dil Ke Pass Tum Rehti ho



Singer:  Kishore Kumar

Music:  Kalayanji Anandji

Lyrics:  Rajendra Krishna

Movie:  Blackmail (1973)

Star cast:  Dharmendra, Rekha Gulzar,
                   Shatrughan sinha

Filmed on: Dharmendra and Rekha Gulzar


पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास...

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
इक महका-महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के...

कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यों लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर-डर के कहता हूँ
पल पल दिल के...

तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ-आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के...


No comments:

Post a Comment

Ads

Post Top Ad

Your Ad Spot